एयरटेल इस महीने शुरू करेगी 5G नेटवर्क: कंपनी ने नोकिया और सैमसंग कंपनी से मिलाया हाथ। जियो कंपनी 15 अगस्त को 5 G नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर सकती हैं।
पूरे देश भर में इस महीने शुरू हो जाएगी 5G नेटवर्क सर्विस । इसकी शुरुआत दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल कंपनी शुरुआत करने जा रही हैं। इसके लिए कंपनी ने एरिकेशन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट पर साइन किया है।

एक तरफ जियो कंपनी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस देने का संकेत दिया है। 5G लॉन्च होने के बाद इंटरनेट स्पीड बढ़ जायेगी । एयरटेल का यह ऑफर शायद जिओ को भी मात दे दे क्योंकि हमने पीछे भी यह महसूस किया है कि एयरटेल की स्पीड की टक्कर अब तक भारत में किसी भी कंपनी ने देने की कोशिश नहीं की है।
एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्ठल ने बताया की कंपनी पार्टनर के साथ काम करके पूरे देशभर के कस्टमर को 5G नेटवर्क का बेनिफिट दे पाएगी। इससे पहले भी एयरटेल ने अपने किए हुए वादे निभाए हैं और 4G के रूप में पूरे देश को सुपर नेट का आनंद दिया है।
इसके पश्चात बताया की पूरे देश में 5 साल में 50 करोड़ से ज्यादा यूजरस होंगे ।
5G इंटरनेट सर्विस शुरू होने से भारत में बहुत कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगो का काम आसान होगा, बल्कि
कमन्युकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जायेगा । 5G में काम कर रही कंपनी का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स की संख्या होने की संभावना है।