
वैसे तो आप सभी को पता ही होगा एयरटेल और जियो अभी बहुत ही बड़े कंपटीशन में चल रहे हैं जिसका परिणाम हम बहुत जल्द देखने वाले हैं दोनों कंपनियां इन दिनों जिस हॉल में लगी है वह होड़ है 5G की। एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियां अपने 5G नेटवर्क को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्क है और नए नए अपडेट करने की कोशिश कर रही है।
हाल ही में आपने देखा कि अपने फाइबर कनेक्शन स्कोर अपडेट करते हुए एयरटेल ने घोषणा करी है कि वह अपने फाइबर नेटवर्क को इतना अधिक मजबूत बना रहे हैं कि अगर आप उनका ब्रॉडबैंड खरीदते हैं तो 60 से ज्यादा कनेक्शन एक साथ कर सकते हैं और वह भी बिना किसी लोड के।
इसके बाद एयरटेल ने एक आधिकारिक घोषणा कर यह भी बताया है कि उन्होंने 5G नेटवर्क का अपना ट्रायल पूरा कर लिया है और बहुत ही जल्द अपना नेटवर्क इंडिया में लॉन्च करने वाले हैं इस लॉन्चिंग की घोषणा के बाद एयरटेल यूजर्स काफी ज्यादा खुश है कि उन्हें एक 5G नेटवर्क बहुत जल्द इंडिया में मिलने वाला है।
वही कंपटीशन के नजरिए से देखें तो एयरटेल और 5G दोनों के बीच में जो रोड थी हो सकता है इसमें एयरटेल जिओ को पकड़ते हुए एक कदम आगे निकल जाए और खुद को एंपायर घोषित कर दे। जिओ भी अब एयरटेल को कड़ी कंपटीशन देने की कोशिश में है लेकिन यदि एयरटेल को इंडिया में अपने पैर जमाए रखने हैं तो उनको चाहिए कि वे इस 3G नेटवर्क को जिओ से पहले लॉन्च करें।