
डांस दीवाने जूनियर को आखिरकार अपना विनर मिल चुका है। आदित्य पाटिल ने जोकि मात्र 8 साल के है अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आज डांस दीवाने जूनियर के विनर बन चुके है। आदित्य पाटिल की सफलता और जीत की वजह से इनके कोरिओग्राफर प्रतीक उतेकर भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है। प्रतिक कोरिओग्राफर का कहना है की उन्होंने आदित्य के साथ पुरे सीजन में काफी ज्यादा मेहनत की थी।
आदित्य पाटिल ने अपने 13 हफ्तों की जरनी में एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी थी। इन परफॉरमेंस को देखने के बाद जज के साथ साथ शो के मेहमान भी हैरान हो गए थे। 8 साल के आदित्य ने हर एक परफॉरमेंस में जान डालकर हर किसी का दिल जीत लिया था। हाथ में ट्रॉफी आने के बाद आदित्य पाटिल के परिवार वाले काफी ज्यादा खुश नजर आये थे। बताना चाहते है की विनर बनने के बाद इन्हे 20 लाख रूपये की राशि इनाम में दी गयी थी।
आदित्य पाटिल को 20 लाख रूपये मिलने के साथ साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी भी इनाम में दी गयी है। आदित्य ने कहा की मैंने कभी नहीं सोचा था की मई इस शो का विनर भी बन सकता हु। आदित्य ने कहा की मेरे दादा जी का सपना था की मैयह शो किसी भी प्रकार जीत जाऊ और अब ये सपना पूरा हो चुका है। कलर टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जीत की फोटो शेयर की गयी है। इंस्टाग्राम के इस फोटो को अभी तक 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है।
आदित्य ने कहा की मेरे दादा जी ने मुझे गले लगाया और कहा की हमेशा ऐसे ही मेहनत करते रहना। आदित्य ने कहा की इस फोटो को मै क्लास में रखूँगा और अपने दादा और भाई के लिए एक नया माकन बनवाऊंगा। बताना चाहते है की ग्रैंड फाइनल में आमिर खान भी देखने को मिले थे। डांस दीवाने जूनियर को नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी द्वारा होस्ट किया गया था।