दिल्ली में घूमने के लिए अनेक स्थान मौजूद है लेकिन अगर आप अपने बच्चों को दिल्ली की सैर करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए 5 स्थानों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर एक बार आपको अपने बच्चों को लेकर जरूर जाना चाहिए।
क्योंकि घूमने के मामले में बच्चों की पसंद बड़ों से एकदम अलग होती है। बच्चों को आज की तारीख में एडवेंचर जगह ज्यादा पसंद आती है।
दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए 5 जगह
1. नैशनल जूलॉजिकल पार्क
बच्चों के घूमने के लिहाज से नेशनल जूलॉजिकल पार्क काफी ज्यादा अच्छी जगह है। 1982 में एक आदर्श चिड़ियाघर होने की वजह से इसे नेशनल जूलॉजिकल पार्क घोषित किया गया है। अगर आप बड़े हैं तो आपकी एंट्री फीस ₹40 हैं वही छोटे बच्चों की एंट्री फी ₹20 हैं। यहां पर आपको रॉयल बंगाल टाइगर, दलदली हिरण और एशिया के शेर देखने को मिलते हैं।
2. नैशनल रेल म्यूज़ियम
नेशनल रेल म्यूजियम की टॉय ट्रेन बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आती है। यहां पर बच्चे टॉय ट्रेन का लुफ्त उठा सकते हैं। नेशनल रेल म्यूजियम में बड़ों का एंट्री टिकट ₹50 हैं और बच्चों का एंट्री टिकट ₹10 हैं। सोमवार या फिर किसी सरकारी छुट्टी पर नेशनल रेल म्यूजियम बंद रहता है।
3. ओखला पक्षी अभयारण्य
यदि आपके बच्चों को पशु पक्षी से लगाव है तो दक्षिण दिल्ली में स्थित ओखला पक्षी अभयारण्य एक अच्छा स्थान है। यहां पर तकरीबन 300 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं। ओखला पक्षी अभयारण्य सुबह 7:00 बजे से
शाम के 5:00 बजे तक खुला रहता है।
4. राष्ट्रीय बाल भवन
बच्चों के मनोरंजन के लिए यहाँ पर कई प्रकार के खेल और गतिविधियों का आयोजन होता है। हर साल यहां पर लाखों में बच्चे अपने शिक्षकों के साथ में घूमने आते हैं। यहां पर प्रवेश करने की फीस मात्र ₹5 है। सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक राष्ट्रीय बाल भवन खुला रहता है।
5. एडवेंचर आईलैंड
यहां पर बच्चे आकर एडवेंचर गेम का आनंद ले सकते हैं। यहां पर घूमना थोड़ा महंगा है क्योंकि यहां पर घूमने की फीस 500 रुपये है। लेकिन एडवेंचर आईलैंड पूरी दुनिया में मशहूर है। हर एक बच्चे को यहां पर आकर मौज-मस्ती का आनंद प्राप्त होता है।