सरकारी नौकरी करना आज की तारीख में हर किसी का एक बहुत बड़ा सपना होता है। आज हम बात कर रहे हैं गेल इंडिया लिमिटेड के बारे में जहां पर आप सभी के लिए नौकरी का प्रस्ताव निकला है।
बताना चाहते हैं कि गेल इंडिया लिमिटेड में ऑपरेटर सहायक की आवश्यकता है। ऑपरेटर सहायक की आवश्यकता के साथ-साथ और भी काफी सारे पद निकले हुए हैं जिसके बारे में आप गेल इंडिया लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी जॉब के बारे में पता कर सकते हैं।
अगर आपने भी 10th 12th आईटीआई डिप्लोमा या फिर डिग्री किया हुआ है तो आप सभी लोग गेल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही साथ हम आपको बताने वाले हैं कि गेल इंडिया लिमिटेड की तरफ से जो जॉब निकली है उसमें आपको कितने सैलरी का पैकेज दिया जाएगा।
यहां पर आपको ₹35000 से लेकर 1 लाख 38 हजार तक का पैकेज मिल सकता है। बताना चाहते हैं कि यहां पर ऑपरेटर सहायक के लिए कम से कम 282 वैकेंसी खाली है। अगर आप भी गेल इंडिया लिमिटेड में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।
यहां पर जिस जिस वैकेंसी के लिए पद खाली है उसकी सूची नीचे दी गई है।
- जूनियर इंजीनियर केमिकल 2
- जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल 1
- फोरमैन इलेक्ट्रीशियन 1
- फोरमैन इंस्ट्रूमेंटेशन 14
- फोरमैन मैकेनिकल 1
- जूनियर सुपरीटेंडेंट 5
- जूनियर सुपरीटेंडेंट एचआर 20
- जूनियर केमिस्ट 8
- टेक्निकल असिस्टेंट लेबोरेटरी 3
- ऑपरेटर केमिकल 29
- टेक्निकल इलेक्ट्रिकल 35
- टेक्निकल इंस्ट्रूमेंटेशन 16
- टेक्निकल मैकेनिकल 38
- ऑपरेटर फायर 23
- असिस्टेंट स्टोर एंड परचेज 28
- अकाउंट असिस्टेंट 24
- मार्केटिंग असिस्टेंट 19
दोस्तों आज हमने आपको बताया है कि गेल इंडिया लिमिटेड में कौन-कौन से पद खाली है और किस किस पोस्ट के लिए यहां पर जॉब निकली है। अगर आप भी गैल इंडिया लिमिटेड में काम करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम आने वाली है।