हमारे देश में अक्सर काफी सारे लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया में कोई भी काम करना आसान नहीं होता है। हर एक चीज हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
लेकिन आज हम आपके लिए अजब गजब खबर लेकर आए हैं जिसके बारे में आपका जानना जरूरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि मात्र 10 महीने की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की हो गई है।
बताया जा रहा है कि जब 10 महीने की बच्ची 18 साल की हो जाएगी तब जाकर उसे रेलवे में नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जब इतनी छोटी सी बच्ची है पंजीयन किया गया है। छोटी बच्ची का नाम राधिका बताया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 1 जून को बच्ची के माता पिता का निधन हो गया था।
हादसे में बच्ची के माता पिता का निधन हो गया था लेकिन किस्मत अच्छी होने की वजह से बच्ची की जान बच गई थी। ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बोला गया कि बच्ची के पिता की नौकरी बड़े होकर बच्ची को दे दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि छोटी सी बच्ची की अंगूठे का निशान लेना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था। सोमवार को राधिका अपने दादा दादी मौसी और चाचा के साथ रेल मंडल कार्यालय रायपुर पहुंची थी। यहां पर 10 महीने की बच्ची के अंगूठे का निशान लेकर उसका पंजीयन किया गया था।
इस दौरान रेल मंडल के अधिकारियों ने राधिका के लिए हर प्रकार की सेवा उपलब्ध करवाई थी। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने कहा कि हमारे जीवन में ऐसे पहला मामला है कि 1 साल से भी छोटी बच्ची का पंजीयन किया गया है।