मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां पहले से ही बजट के लिए किफायती तो थी ही लेकिन अब अपने ग्राहकों को एक उपहार और देते हुए मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी ऑल्टो K10 को सीएनजी अवतार में पेश किया है। इसकी कीमत लगभग 5.95 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी पहले से ही अपनी ऑल्टो 800 को भी सीएनजी अवतार में बेचती आ रही थी। इस तरह से अब मारुति अल्टो K10 और ऑल्टो 800 देश की दो सबसे सस्ती सीएनजी गाड़ियों में से एक है। कोई भी ग्राहक जो सस्ती सीएनजी गाड़ी खरीदने की सोच रहा हो, वह इन दोनों गाड़ियों में कंफ्यूज हो सकता है। इसलिए हम इन दोनों गाड़ियों की कीमत से लेकर माइलेज तक की तुलना करने वाले हैं।
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो के10 सीएनजी को सिर्फ एक ही वेरिएंट VXI में उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है। इसी तरह कंपनी की ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन भी एक ही वेरिएंट LXI में आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है। इस तरह इन दोनों कारों की कीमत में करीब 90 हजार रुपये का अंतर है।
इसके साथ ही दोनों कारों में जो सबसे बड़ा अंतर सामने आता है वह दोनों कारों की लोकप्रियता का। मारुति L 800 का दौर एक समय में आया था लेकिन अब लोग इस नाम से अपरिचित हो जाना पसंद करते हैं इसी के साथ K10 चौकी काफी ज्यादा नए तरह का नाम है और नई प्रकार की गाड़ी है नया मॉडल है तो इसमें खुद को ज्यादा कंफर्ट फील करते हैं। इसके साथ ही लोगों ने मारुति 800 को सीएनजी मॉडल में काफी ज्यादा एक्सपीरियंस कर दिया है और हो सकता है वह अब नई कार को भी इसी प्रकार एक्सपीरियंस करना चाहे।