जैसे की हमने देखा है कि मानसून के मौसम में हमारे घर में मच्छरों मक्खियां काफी ज्यादा आ जाते हैं। आज भी काफी सारे लोग उनको भगाने के लिए कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोग मार्टिन मशीन का भी इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन जैसे-जैसे करके नई टेक्नोलॉजी आती जा रही है उस हिसाब से बहुत कुछ बदलता जा रहा है। आज की तारीख में इन सभी के परे प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जोकि मक्खी और मच्छरों को हम से दूर रखने में सक्षम होती हैं।
हम आज बात करने वाले हैं कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जिसमें से फ्रिकवेंसी साउंड निकलती है और यह
फ्रिकवेंसी साउंड इतनी ज्यादा कम आवाज में होती है की इंसानों तक नहीं पहुंच पाती है यानी कि उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।
इन सभी एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर मॉर्टिन कॉइल जैसे धुंए का आप सभी को सामना नहीं करना पड़ता है। इन सभी एप्लीकेशन में कुछ ऐसे नाम शामिल है जैसा कि Mosquito Killer, Mosquito Sound, Frequency Generator यह सभी नाम शामिल है।
इनके इस्तेमाल से आप निकलने वाली फ्रिकवेंसी साउंड की मदद से मच्छर और मक्खियों को अपने आप से दूर रख सकते हैं। प्ले स्टोर पर इन सभी एप्लीकेशन को कई लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।
अगर हम रेटिंग की बात करें तो 2 से लेकर पांच तक रेटिंग मिल चुकी है। रेटिंग काफी ज्यादा कम बताई जा रही है लेकिन डेवलपर्स का दावा है कि यह एप्लीकेशन मच्छर और मक्खी भागने में काफी ज्यादा सक्षम साबित हो सकते हैं।
अगर आपके घर में भी मच्छर और मक्खी बड़ी तैनात में आते हैं तो अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप सभी लोग मच्छर और मक्खी से छुटकारा पा सकते हैं।