प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या पीएमएमवाई भारत सरकार की सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को वहन योग्य शर्तों पर ऋण देने की प्रमुख योजना है।मुद्रा ऋणों को और उद्यमों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने के लिए या “फंड दी अनफंडेड” के लिए बनाया गया है। पीएमएमवाई योजना के अंतर्गत विनिर्माण, व्यापार एवं सेवाओं के माध्यम से आय सृजन में लगे गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों के लिए ऋण प्राप्त होते उपलब्ध है। कृषि संबंधी गतिविधियों में शामिल उद्यम भी मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण (शिशु, किशोर और तरुण) प्रदान किया है। आज ही मुद्रा ऋण के लिए आवेदन करें और अपने व्यवसाय को बढ़ाएं।
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार तीन कैटेगरी में लोन देती है। पहला शिशु लोन जो कि 50,000 रुपये का होता है और दूसरा किशोर लोन जो 50,000 से 5 लाख तक का होता है और इसी क्रम में तीसरा तरुण लोन जो 10 लाख रुपये तक दिया जाता है। अपनी जरूरत के हिसाब से आपको अप्लाई करना होगा।
Also Reaad: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं
पीएम मुद्रा लोन योजना का मकसद लोगों को आर्थिक सहायता देकर छोटा कारोबार शुरू करना है। इससे लोग आत्मनिर्भर बनने के साथ दूसरों को रोजगार मुहैया कराएंगे। जमीनी स्तर पर रोजगार की संख्या बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। मुद्रा योजना लोन अकाउंट की कुल संख्या देखें तो उसमें 68 फीसदी महिलाओं को और 22 फीसदी अकाउंट नए उद्यमियों के लिए खोले गए हैं।